![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1701795418.jpg)
नगर पंचायत चौक का डाक घर होगा अपग्रेड, बनेगा उप डाकघर
सीपीएमजी से अनुमोदन मिलने के बाद पीएमजी गोरखपुर ने जारी किया पत्र
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-नगर पंचायत चौक व उसके आसपास रहने वाले दर्जनों गांव के बाशिंदों के लिए अच्छी खबर है। चौक बाजार का ब्रांच पोस्ट ऑफिस अब उप डाकघर में अपग्रेड होगा। सीपीएमजी यूपी से अनुमोदन मिलने के बाद गोरखपुर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ने महराजगंज के प्रधान डाकघर को उप डाकघर चौक में सरप्लस कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। चौक बाजार में एक छोटा पोस्ट ऑफिस है।वहां से केवल चिट्ठी पत्र ही आते जाते हैं। डाक विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को निचलौल या महराजगंज जाना पड़ता था। अब आधार कार्ड समेत सभी डाक की योजनाएं लोगों को चौक बाजार में ही मिल सकेंगी। पीएमजी गोरखपुर के पत्र के मुताबिक दरहटा, कमहरिया कला, खजुरिया, पनेवा पनेई, नदुआ बाजार, बागापार, बेलवा काजी, कटहरा, सलामतगढ़ आदि पोस्ट ऑफिस उप डाकघर चौक के आधिकार क्षेत्र में आएंगे। डीएम अनुनय झा ने बताया कि चौक बाजार के डाक घर को अपग्रेड करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही वहां मुख्य डाकघर जैसी सभी सुविधाएं लोगों को मिलने लगेंगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची